डीईओ के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा, 15 को करेगें दफ्तर का घेराव


अर्नगल आदेश व भष्टाचार का टीचरों ने लगाया आरोप
कलेक्टर से भी की है शिकायत

रायगढ़। इन दिनों नव गठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के डीईओ चर्चा का विषय बने हुऐ है। उनके खिलाफ शिक्षकों ने भष्टाचार और नियम विरूद्ध आदेश पारित करने का भी आरोप लगाया है। जिसे लेकर शिक्षकों ने 15 मार्च को डीईओ कार्यलय का घेराव करने की रणनिती बना ली है। इस मामले में छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संध ने सारंगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि जब से सारंगढ़ डीईओ की जिले जब से पदस्थापना हुई है। तब से शिक्षकों को ऐनकेन तरीके से परेशान किया जा रहा है। उनके अनर्गल आदेशों और निर्देशों से क्षुब्ध होकर जिला के शिक्षकों ने अब छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के बैनर तले आंदोलन करने की ठान ली है और अगामी 15 मार्च को उनके खिलाफ डीईओ कार्यलय का घेराव करने की रणनिती बना ली है। शिक्षकों ने अपने ज्ञापन में बताया कि जिलाध्यक्ष चोख लाल पटेल एवं साथियों के द्वारा 12 बिंदुओं पर जिला शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कलेक्टर से शिकायत कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा डीईओ को हटाने की मांग किया गया है।

विकलांग शिक्षिका को भी नही बख्शी

बताया जा रहा है कि मामला तब गंभीर हुआ जब डीईओ के द्वारा एक लम्बे ईलाज के दौरान आंशिक तौर पर विकलांग हुई महिला शिक्षिका से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए बुरी तरह से कार्यालय में अपमानित किया गया । इस पर संघ के पदाधिकारियों के द्वारा हस्तक्षेप किया गया तब भी बेहद अशोभनीय व्यवहार किया गया। इससे जिले में आक्रोश का वातावरण निर्मित हो गया है। इस घटना के बाद प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ श्रीमती फरिहा आलम सिद्दीकी से डीईओ के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए तत्काल हटाने मांग की है।

बन गई है घेराव की रणनिती
इस मामले में खास बात यह है कि डीईओ पर भ्रष्ट आचरण, नियम विरुद्ध शिक्षकों को प्रताड़ित करने , अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया है तथा 15 मार्च को जिला मुख्यालय में धरना, रैली और आंदोलन के साथ डीईओ कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button