डीजल-पेट्रोल चोरी करते 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

निरज साहू,सुरजपुर

सूरजपुर/18 जुलाई 2021- विश्रामपुर निवासी सौरभ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 जुलाई के 4 बजे भारे में सोकर उठा और पानी भरने के लिए बोर के पास गया तो घर के सामने खड़ी बोलेरो के पीछे कोई व्यक्ति छिपा था इसे देखकर भाग गया, बोलेरो वाहन के पास गया तो वहां 2 प्लास्टिक बोतलों में भरा 2 लीटर पेट्रोल व एक 20 लीटर वाला खाली जरकीन, पेचकस, छोटा पाईप पड़ा था, भागने वाले को डिपार्टमेंटल कालोनी निवासी लाले पर संदेह जाहिर किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुर में धारा 457, 380, 511 भादवि के तहत मामला दर्ज कर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।
          सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में विश्रामपुर पुलिस ने संदेही लाले उर्फ परवेज अहमद उर्फ लाले को डिपार्टमेंटल कालोनी में घेराबंदी कर पकड़ा, पूछताछ पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बिश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई राजाराम राठिया, सोहन सिंह, उमेश सिंह प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक रविशंकर, अकरम मोहम्मद, देवनंदन राजवाड़े, अजय सिंह व नागेश नाहक सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button