डुमरिया से शिवप्रसाद नगर रोड गढ्ढो में तब्दील युवा नेता सांसद प्रतिनिधि सौरभ साहू ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
निरज साहू,सुरजपुर….
सुरजपुर/भैयाथान- पीडब्ल्यूडी द्वारा कुछ वर्ष पहले बने डामरीकृत सड़क जो डुमरिया से केवरा (भैयाथान) पहुच मार्ग का डामरीकृत सड़क का निर्माण कराया गया था जो अब बारिश होने से जगह-जगह गढ्ढो में तब्दील हो गया है जिससे आते-जाते राहगीरों में दुर्घटना होने का डर सताता रहता है ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व विभाग द्वारा गढ्ढो को भरने का खानापूर्ति कर इतिश्री कर लिया था, लेकिन गढ्ढे तो नही भरे परंतु खाना पूर्ति जरूर हो गया बल्कि सड़क और गढ्ढे हो गए । जिसको लेकर आज युवा नेता सांसद प्रतिनिधि सौरभ साहू एवं अन्य लोगो द्वारा सुरजपुर कलेक्टर गौरव सिंह को एक ज्ञापन देकर सड़क सुधार हेतु ज्ञापन दिया है युवा नेता ने कलेक्टर से मांग की है कि तत्काल डुमरिया से शिवप्रसादनगर केवरा तक रोड का मरम्मत एवं नाली निर्माण किया जाना बेहद ही आवश्यक है जिससे राहगीरों आने जाने में परेशानीयो का सामना ना करना पड़े।युवा नेता ने कहा कि 10 दिनों में सड़क का सुधार नही होता है तो हम आंदोलन करने हो बाध्य हो जाएंगे।
”इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के मुख्य कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि सड़क की जर्जर हालत को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाएगा”