नियमों को ताक में रख मनमानी करने वाले 6 दुकानदारों पर प्रशासन की सख्ती , 15 हजार की राजस्व की हुई प्राप्ति

सक्ती। कोरोना का कोहराम जारी है साथ ही नियमों के उल्लंघन करने वाले भी कसम खा कर बैठे हैं कि सरकारी नियमों का पालन बिलकुल भी नहीं करेंगे।
नगर में भी लगातार लॉकडाउन के उल्लंघन करते लोगों को कभी समझाइश तो कभी चालान की कार्रवाई की जाती है बावजूद इसके लोग मानने को तैयार ही नहीं है। सब को पता है कि कोरोना जान लेवा बीमारी है उसके बाद भी लोग लापरवाही की सारी हदें पार कर रहें है। इन्ही लापरवाही पर अंकुश व लोगों की सुरक्षा के लिए राजस्व, पालिका और पुलिस प्रशासन लगातार कमर कसे हुए लगी हुई है।

आमजन तो सरकारी नियमों को मान भी रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे व्यापारी हैं जो आपदा में अवसर के रूप में काम कर रहें है। ऐसे ही नियमों को तोड़ने वालों पर 12 मई को तहसीलदार सक्ती शिव कुमार डनसेना, सीएमओ नपा सक्ती प्रवीण सिंह गहलोत व प्रभारी एसडीओपी श्री नाग की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण के शहर में निकले थे, जहां निर्धारित समय सीमा के बाद भी सामान अनलोडिंग किया जा रहा था, वहीं नियमों के उल्लंघन करने पर मित्तल ट्रेडर्स से 2 हजार, हनुमान नटवर से 2 हजार, लक्ष्मी किराना से 2 हजार, बालाजी ट्रेडर्स से 2 हजार, आठवानी ट्रेडर्स से 2 हजार व बजरंग ट्रेडर्स से 5 हजार रुपए की चलानी कार्रवाई की गई। वही लगातार लोगों की सुरक्षा को देखते हुए राजस्व, पुलिस व नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं।

वही तहसीलदार शिव कुमार डनसेना ने लोगों से व व्यापारियों से अपील की है कि शासन के नियमों का पालन करें ताकि कोरोना से जल्द जीत मिल सके, नियमों का उल्लंघन करते रहे तो कोरोना अपना कहर बरपाता ही रहेगा, घर पर रहे सुरक्षित रहें, वहीं अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button