डेंगू को लेकर अग्रसेन भवन में सर्व समाज की बैठक भाजपा कांग्रेस की बहस कलेक्ट्रेट पहुंचते-पहुंचते झूम झपटी में बदली

रायगढ़ आपकी आवाज । जहाँ शहर में डेंगू पैर पसारते हुए तीन लोगों को लीगल गया और असमय ही शहर में मौत से पूरा शहर सदमे में है।डेंगू को लेकर विपक्ष और शहर के आम आदमी जिला प्रसासन और नगर सरकार को आगाह किया था इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया गया।
आज दिनांक को शहर के विचो बिच अग्रसेन भवन में सर्व समाज ने एक बैठक बुलाई इसमें सभी दलों और समाज के लोग शामिल हुए और कलेक्टर को इस विषय पर ज्ञापन देना तय हुआ लेकिन अग्रसेन भवन में आपसी मतभेद के चककर में राजनीत का भेट चढ़ गया और तनाव निर्मित होने लगा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचते पहुंचते मामला डेंगू के रोक धाम से कांग्रेस और भाजपा की राजनीती हो गया और दोनों आपस में भिड़ गए।

पूरा मामला कल दिनांक शहर के होनहार युवा सूरज बेरीवाल के डेंगू से मौत के बाद से ही सोशल मीडिया गर्म है लगातार विपक्ष के द्रारा सवाल उठाए जा रहा हैं कि आखिर तीनो मौत के जिम्मेदार कौन है।जिसके बाद सर्वसमाज की बैठक बुलाई गईं स्थानीय अग्रसेन भवन में सर्व समाज की बैठक हुई खबर है की वहा भी आपस में बहस हुआ इसके बाद सभी लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने आए।
कलेक्ट मेन गेट पर ही पहुंचते ही ज्ञापन लेकर जाने लगे ।तभी भाजपा स्थानीय नेताओं के कहा कि ओपी चौधरी के आने का बाद ज्ञापन देंगे उसके बाद कांग्रेस नेताओं के कहा कि वे भाजपा नेता हैं सर्व समाज के नेता नहीं। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा नेताओं में तीखी बहस होने लगी और हंगामा इतना बढ़ गया कि आपस में झूम झपटी और तू तो मैं की नौबत आ गई कलेक्टर कार्यालय का मुख्य गेट कुछ देर के लिए बद करना पड़ा इसके बाद आनंद आनंद में चक्रधर नगर थाना प्रभारी जुट मिल थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे इसके अलावा पुलिस नगर अधीक्षक अभिनव उपाध्याय और एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा ने पहुंच कर मामला संभालने की कोशिश की।
जिसके बाद सर्व समाज और कांग्रेस के कुछ नेता कलेक्टर को ज्ञापन देने गए जबकि पहले से ही जिला प्रशासन के तरफ से कलेक्टर ने डेंगू को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है और डेंगू से संबंधित स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास और नगर निगम के अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button