
रायगढ़, 22 जुलाई 2025। डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम रायगढ़ और जिला स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 19 एवं आसपास के क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया। अभियान की अगुवाई नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जगत ने की।
सुबह 7:00 बजे निरीक्षण की शुरुआत गौरीशंकर मंदिर परिसर से हुई, जहां बड़ी संख्या में नारियल के खोल, दीए और अन्य पात्रों में वर्षा का पानी भरा मिला। यह स्थिति डेंगू मच्छरों के लार्वा पनपने के लिए अनुकूल मानी जाती है। टीम ने मंदिर परिसर में एंटी लार्वीसाइड टेमिफास लिक्विड का छिड़काव कर आवश्यक दवाएं डालीं, और पुजारियों से आग्रह किया कि वे ऐसे पात्रों में पानी जमा न होने दें।
ऑन द स्पॉट जानकारी और जागरूकता
टीम ने मौके पर उपस्थित नागरिकों को मेलाथियान और बीपीटी दवा तैयार करने और छिड़काव की विधि की जानकारी दी। साथ ही, घरों में रखे कूलर, गमले, फ्लावर पॉट, पुराने टायर, फ्रिज ट्रे और खुले पानी की टंकियों की नियमित सफाई करने की सलाह दी। साफ पानी के स्रोतों में हर सप्ताह जल परिवर्तन और एंटी लार्वी साइट दवा या जले मोबिल ऑयल डालने की समझाइश दी गई।
डेंगू हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष ध्यान
वार्ड क्रमांक 19 के भक्तिन गली, पैलेस रोड, चांदनी चौक, लाल टंकी, केवटापारा जैसे इलाकों में निरीक्षण कर दवाइयों का छिड़काव किया गया। क्षेत्रवासियों को डेंगू से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने को कहा गया।
नगर निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय ने पूर्व में गांधीगंज, दरोगापारा, पुलिस लाइन, बापूनगर, इंदिरा नगर आदि डेंगू हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा किया था और आवश्यक निर्देश दिए थे। इंदिरा नगर स्थित एक कबाड़ी दुकान संचालक को भी चेतावनी दी गई थी कि वह कबाड़ में पानी जमा न होने दे।
अन्य निरीक्षण एवं निर्देश
निरीक्षण के अंतर्गत केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पहुंचने पर आयुक्त ने महिला यात्रियों के प्रतीक्षालय की खराब स्थिति देखकर तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश इंजीनियर को दिए। इसके अलावा मां विहार कॉलोनी में बारिश से ढही हुई बाउंड्री वॉल के पुनर्निर्माण के भी निर्देश दिए गए।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस संयुक्त निरीक्षण अभियान में नगर निगम और जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और डेंगू नियंत्रण के लिए क्षेत्रीय जन-जागरूकता पर विशेष बल दिया गया।
