न्यूज़रायगढ़हेल्थ

डेंगू से लड़ने महा सफाई ड्राई डे अभियान में हर व्यापारी करे सहयोग

डेंगू से लड़ने में प्रत्येक व्यापारी
प्रशासन का सहयोग करे –
गोपी सिंह ठाकुर

डेंगू से लड़ने महा सफाई ड्राई डे अभियान में हर व्यापारी करे सहयोग – मनीष उदासी

रायगढ़- नगर के व्यापारी के सहयोग से डेंगू पर वार किया जा सकता है, डेंगू बीमारी को जड़ उखाड़ फेंकने में व्यापारी बंधु का सहयोग जरूरी है, चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर और महामंत्री मनीष उदासी ने बुधवार को होने वाली महा सफाई अभियान में व्यापारियों से सहयोग की अपील की है।

चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने बताया कि डेंगू को जड़ से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य पर महा सफाई अभियान जिला प्रशासन द्वारा बुधवार 27 सितंबर को चलाने जा रही है इस अभियान को लेकर निगम प्रशासन ने शहरवासियों और व्यापारियों से अपने – अपने घरों और दुकानों के आसपास जहां पर भी पानी जमा हो उसे सूखा यानी ड्राई करने के साथ एंटी लार्वी दवा या जले हुए मोबिल का छिड़काव करने की अपील की है।

बता दें कि शहर में डेंगू के बढ़ते आंकड़े को घटाने के लिए जिला प्रशासन पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रही है, डेंगू का मच्छर साफ सफाई नहीं होने वाले स्थानों पर होता है, इसलिए नगर का हर व्यापारी और आम जन से नगर निगम और चेंबर ऑफ कामर्स ने भी अपील की है कि अपने घर और दुकानों के आस – पास साफ सफाई रखे, डेंगू साफ पानी में नही पनपता है, डेंगू को खत्म करने के लिए घर के अंदर या आसपास किसी भी स्तर पर खुले में जमे पानी को सुखा करने के साथ एंटी लार्वी दवा या जले हुए मोबिल का छिड़काव जरूरी है। डेंगू को खत्म करने के लिए शहर के प्रत्येक नागरिकों और व्यापारियों से सहयोग करने की अपील की है, चेंबर ऑफ कामर्स महामंत्री मनीष उदासी ने कहा कि डेंगू को खत्म करने के लिए बुधवार 27 सितंबर के दिन शहर से डेंगू खत्म करने महा अभियान में शहर के सभी नागरिकों को जागरूक होकर अभियान में सहयोग करने को कहा है, अभियान में डेंगू सोर्स रिडक्शन के लिए स्वयं से ही अपने और अपने घरों के आसपास जमा पानी जैसे खुले हुए पानी की टंकी,कूलर, फ्रिज के पीछे, घरों में रखे कबाड़ी, पुराने टूट-फूट, टीवी, फ्रिज, नारियल का खोल, टायर जहां पर बारिश होने पर पानी भरने की संभावना हो, घरों के बाहर रखे कोटाना, चिड़ियों को पानी देने वाले बर्तन, फ्लावर पार्ट, गमले आदि किसी भी स्तर पर पानी जमा हो उसकी सफाई के साथ सुखाने और एंटी लार्वी दवा और जले हुए मोबिल का छिड़काव किया जाएगा। इसी तरह मॉस्किटो प्रोटेक्शन के लिए घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली या पर्दे लगाने, फुल आस्तीन के कपड़े पहने, उन्होंने बताया कि महा सफाई अभियान के लिए मेलाथियान लिक्विड और जले हुए मोबिल का वितरण निगम प्रशासन द्वारा किया गया है, उन्होंने बताया इसके लिए निगम के टोल फ्री नंबर 07762222911 शहरवासी कॉल कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button