
जशपुरनगर 19 अगस्त 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में ’’आपके द्वार आयुष्मान अभियान’’ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र समस्त हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा कॉमन च्वाईस सेंटर में निःशुल्क बनाया जा रहा है। जिसमें प्राथमिकता एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए एवं अन्य राशन कार्ड धारी परिवारों को 50 हजार तक की चिकित्सा सुविधा राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय में प्रदान की जाएगी। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नागरिकों को परिवार पहचान हेतु राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर सहित च्वाईस सेंटरों में जाना होगा। च्वाईस सेंटर के द्वारा हितग्राहियों की पात्रता के आधार पर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् अब तक लगभग 3 लाख 78 हजार कार्ड बनाया गया है और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत् जशपुर जिले में जनवरी 2021 से अब तक 9419 लोगो 9 करोड़ 4 लाख रूपए का निःशुल्क ईलाज किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायतों में बी.एल.ई. के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर ने छुटे हुए लोगो को अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा है।