
डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोडा में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम संपन्न
रायगढ़ /घरघोड़ा
शहिद नंद कुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ से संबद्ध डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में महाविद्यालय में पंच प्राण थीम पर आजादी के अमृत महोत्सा के रूप में पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम अंतर्गत एकता रैली,सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं रासेयो द्वारा स्वच्छता कार्य एवं भाषण प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया गया ,कार्यक्रम के अंत में पात्र स्वयं सेवकों को बी प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के शासी निकाय समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार पंडा,प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की, उप प्राचार्य एस एल साहू द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया,सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती भारती साहू एवं श्रीमती चंद्रकांति साहू द्वारा छात्र छात्राओं द्वारा लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।भाषण प्रतियोगिता प्रभारी श्री राजेंद्र गुप्ता एवं डॉ संगीता बंजारा ने छात्रों को राष्ट्रीय एकता देश की ताकत पर वचन किया गया।महाविद्यालय की ग्रीन कैंपस एवं स्वच्छता कार्य को श्री अजीत किंडो ,दीपक सिंह ठाकुर एवं श्रीमती मानसी मिश्रा के द्वारा संपन्न कराया गया ।
एकता रैली का संचालन श्री रामप्यारे सूर्यवंशी,श्री मयंक त्रिपाठी, कु.कविता प्रधान एवं मोनिका लकड़ा द्वारा किया गया।
श्री अध्यक्ष महोदय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी पर प्रकाश प्रकाश डालते हुए लौह पुरुष की जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम की सफल संचालन के लिए प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की एवं श्री विजय डनसेना द्वारा शुभकामना दी गई।