डॉ महंत, पत्नी पुत्र सहित क्षेत्र व जिले के लोगों ने कबीर भजन मंत्रमुग्ध हो सुना

सक्ती। स्व. बिसाहूदास महंत के जन्म जयंती के अवसर पर आज नगर के हृदय स्थल हटरी चौक में भव्य प्रतिमा का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया, वहीं संध्या के समय पद्मश्री सम्मानित प्रह्लाद टिपाणियां द्वारा कबीर भजन की प्रस्तुति दी गई।

कबीर भजन प्रस्तुति के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत, पुत्र सूरज महंत क्षेत्र वासियों के साथ भजन का आत्मीय आनंद लिया। वहीं भोपाल निवासी पद्मश्री प्रह्लाद टिपाणियां एवं उनकी टीम ने सभी श्रोताओं को कबीर के भजन से मंत्रमुग्ध कर दिया, कबीर के भजन और दोहे सुन नगरवासियों काफी प्रसन्न दिखे। इस अवसर पर कबीरपंथी के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। वहीं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, वर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, नपा अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, वारी4कांग्रेसी गुलजार सिंह ठाकुर श्यामसुंदर अग्रवाल, महबूब भाई, गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, आनंद अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में भजनप्रेमी उपस्थित थे।