
डोंगरा हाईस्कूल में घूसकर पंखा सहित अन्य सामान ले उड़े चोर, मामला दर्ज
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
चोरोें ने स्कूल को निशाना बनाते हुए वहंा लगे पंखे समेत अन्य समानो को पार कर दिया। चोरी की घटना डोंगरा हाई स्कूल की है। प्राचार्य की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लवन चैकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोंगरा में स्थित शासकीय हाई स्कूल में 05 अप्रैल को अज्ञात चोरो के द्वारा स्कूल के छत में चढ़कर सीढ़ी दरवाजा से नीचे उतरकर कमरो में ताला नहीं लगे होने का फायदा उठाते हुए स्कूल के कमरो में घुसकर 5 नग सिलिंग पंखा पुराना ईस्तमाली कीमत 2500 रूपये, टयूब लाईट 4 नग कीमत 800 रूपये, स्ट्रीट लाईट 1 नग कीमत 5 हजार रूपये एवं एक्जास्ट पंखा 4 नग कीमत 2 हजार रूपये कुल कीमत 10 हजार 300 रूपये का सामान को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले गया है। 06 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे स्कूल खोलने पर स्कूल प्रबंधन को जानकारी होने पर हाई स्कूल के प्राचार्य के द्वारा लवन चैकी में शिकायत दर्ज कराया गया। उक्त शिकायत के आधार पर लवन पुलिस ने मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।