ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार – पंजाब से पैडलर ड्रग्स की डिलीवरी करने आया था रायपुर… 10 लाख रूपये के ड्रग्स के साथ रंगे हाथ पकड़ाया

RAIPUR DRUGS CASE – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

इसी तारतम्य में दिनांक 03.02.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत चांदनी चैक स्थित रेल्वे स्टेशन गली पास दो व्यक्ति अपने पास ब्राउन शुगर रखें है तथा ब्राउन शुगर की डिलिवरी कबीर नगर निवासी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर को करने वाले है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी सरस्वती नगर निरीक्षक श्रुति सिंह तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचने पर रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर टीम के सदस्यों को देखकर मौका पाकर फरार हो गया तथा टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर दौड़ाकर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम कंवलजीत सिंह तथा बलराज सिंह निवासी तरनतारन पंजाब का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास ब्राउन शुगर रखा होना पाया गया। ब्राउन शुगर के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा ब्राउन शुगर को पंजाब से लाना तथा कबीर नगर निवासी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर को देने आना बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button