अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उदघाटन बैठक सम्पनन्न

कुशीनगर। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन संबंधित बैठक एन0 आई0 सी0 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूप में संपन्न हुई। बैठक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारीगण जुड़े हुए थे। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान अक्टूबर महीने में शुरू होने की संभावना है । इस संदर्भ में सभी आधारभूत संरचनाओं का जायजा लिया गया, उड़ान के संचालन हेतु कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संभावित उद्घाटन समारोह संबंधी तैयारियों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित उच्चाधिकारियों को आश्वस्त किया की इस संदर्भ में सभी प्रकार की बैठकें आयोजित कर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को संपन्न करवा लिया जाएगा। उन्होनें कहा कि इस संदर्भ में किसी भी प्रकार के विलम्बित प्रकरण को यथाशीघ्र निस्तारित कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल, संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारी, उप जिलाधिकारी कसया प्रमोद तिवारी, डीपीआरओ अभय यादव, अधिशासी अधिकारी कुशीनगर, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button