ड्राइवर की लापरवाही का शिकार हमीरपुर का सायकल सवार …टूटा पैर…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत हमीरपुर से लगे उड़ीसा टपरिया रोड पर घनश्याम ढाबा के पास आज 19जुलाई2025 को सुबह 6 बजे हमीरपुर निवासी मंगलू राम प्रधान उम्र 58वर्ष जो ब्रेड रोटी बिक्री करते हैं। टपरिया जाते समय ढाबा के पास टेलर वाहन क्रमांक OD16 K 9628 के ड्राइवर ने अचानक गाड़ी को मोड़ देने से मंगलूराम प्रधान सायकल को साथ घसीटते हुए कुचल दिया, जिससे उसके पैर टूट गया है । पांव छतिग्रस्त हुआ है। आज पास के आदमी उक्त घटना को देखने के बाद गांव में परिवार को सूचना दिया गया। उप सरपंच प्रकाश सा संजीत के साथी गण केदार प्रधानसब घटनास्थल पहुंच कर ईलाज हेतु प्रयास किया। आरोपी ट्रेलर ड्राइवर को रोककर रखा था। फिर ट्रांसपोर्टर से संपर्क कर आपसी समझोता ईलाज एवं सहयोग हेतु चर्चा किए।

विदित हों कि हर सप्ताह सुंदरगढ़ से रायगढ़ रोड़ पर इस प्रकार के घटना से निरीह आम जनता जो मोटर सायकल, सायकल से आते- जाते काल के गाल में समा जाते हैं। फिर भी प्रशासन ट्रांसपोर्टर तेज रफ्तार नशा सेवन करने वाले ड्राइवर के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करते। ऐसी घटना होने पर हजारों गाड़ी चक्का जाम होने से रोड प्रभावित होता है। हमीरपुर बाडर मे आरटीओ विभाग ट्रेफिक तमनार पुलिस संयुक्त रूप से पहल कर सुधार हेतु पहल करने पर आम जनता को राहत मिलने कि उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button