
ड्रेसकोड में स्वच्छता टीम के साथ महापौर ने किया श्रमदान
वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड के कार्य को मिली वाहवाही
कमला नेहरू उद्यान से आई टी आई तक उठाया कचरा
ड्रेसकोड में स्वच्छता टीम के साथ महापौर ने किया श्रमदान
रायगढ़ महापौर जानकी काट्जू के नेतृत्व में रायपुर से पहुँचे एन जी ओ टीम वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड ने शहर के कमला नेहरू उद्यान से आई टी आई तक की सफाई की जिसमे स्वयं महापौर ने भी श्रमदान दिया।
रायपुर से पहुँची 150 लोगो की मिशन आफ गार्ड एन जी ओ ने शहर में एक ड्रेसकोड के साथ स्वच्छता का संदेश देते कदमताल करते हुए कमला नेहरू उद्यान के अंदर एवं
गार्डन से आई टी आई तक सफाई किया सांकेतिक रूप से बैनर स्लोगन भी लगाया गया इस कार्य को महापौर जानकी काट्जू के नेतृत्व में शहरवासियों को जागरूक करने किया गया उन्होंने स्वयं श्रमदान करते हुए लोगो को स्वच्छता बनाये रखने हेतु राहगीरों,ब्यापारियों के साथ आम नागरिकों को अपील किया लोगो ने इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की,स्वच्छता जगरूकता कर्यक्रम दौरान महापौर के साथ एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू एवं शहरवासी शामिल हुए।
