ढाबा खाने जा रहे तीन ड्रायवरों से लूटपाट कर भागे तीन युवक , धरपकड़ में 1 आरोपी गिरफ्तार 2 की पतासाजी जारी

आरोपी से दो मोबाइल, नकदी रकम और मोटर सायकल की जप्त

घरघोड़ा। छाल रोड बाईपास चौक घरघोडा में ढाबा के सामने पैदल ढाबा खाना खाने जा रहे तीन ड्रायवरों के साथ मोटर सायकल में आये तीन युवक उन्हें डरा धमकाकर तीनों के मोबाइल और नकदी रकम 500 रूपये लूटपाट कर भाग गये थे । घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा टीआई अमित सिंह वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर घरघोड़ा थाने एवं सीमावर्ती थाना पूंजीपथरा, लैलूंगा, छाल, तमनार एवं धरमजयगढ़ को नाकेबंदी का पाइंट देकर अपने स्टाफ के साथ आरोपियों के ठिकानों में दबिश दिया गया ।

जानकारी अनुसार रात्रि 8.30 बजे FCI गोदाम घरघोडा में ड्रायवर अपने दो साथी ड्रायवर के साथ खाना खाने पैदल ढाबा जा रहे थे कि बाईपास गोहडीडीपा चौक महंत ढाबा के पास घरघोडा बस्ती की ओर से मोटर सायकल पर तीन लड़के आये और इन्हें डरा धमकाकर इनसे तीन मोबाइल और 500 रूपये को लूटकर भाग गये । देर रात्रि प्रार्थी रामाशंकर पटेल थाना घरघोड़ा पहुंचकर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह को लूटपाट की जानकारी दिया । लूटपाट करने वाले घरघोड़ा के कृष्णा खाण्डे, मिथलेश खाण्डे और शातीर बदमाश बाबी सारथी के द्वारा कराने की जानकारी मिली , प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध दर्ज कर इलाके की नाकेबंदी कर टीआई अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा दबिश दिया गया, जिसमें महज कुछ घंटे के भीतर आरोपी कृष्णा खांडे पिता पुनीराम खांडे उम्र 20 साल निवासी घरघोड़ा को पकडा गया । आरोपी ने पूछताछ में अपने दो साथी मिथलेश खाण्डे और बाबी सारथी के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया है । आरोपी के पास लूट के 02 नग मोबाईल कीमती एवं नगदी रकम 500 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बाक्सर बरामदगी की गई है । फरार आरोपियों की पता तलाश में पुलिस पार्टी द्वारा दबिश दी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button