न्यूज़रायगढ़सामाजिक

तमनार के सराईटोला में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सराईटोला में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा विधिविधान के किया गया। जिसकी शुभारंभ 24 मई शाम 5बजे से भव्य कलशयात्रा के साथ किया गया।25मई सुबह 8बजे पंडित खेमराज महाराज के द्वारा विधिविधान के पूजा पाठ मंत्र उच्चारण के साथ किया गया, दोपहर को लेकर लगभग चार बजे राम भक्त हनुमानजी की मूर्ति स्थापना किया गया। तत्पश्चात रामायण राम कथा प्रारंभ किया गया। शाम को भव्य मंगल आरती किया गया। आरती के बाद भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात 8बजे से विभिन्न कलाकारों के द्वारा रामायण संगीतमय रामकथा सुनाया गया। इस कार्यक्रम में खोलबहरा दास माणिकपुरी-टाटा बिलासपुर,जिला-सारंगढ़ छ.ग.,राजकुमारी महंत-ग्राम चचिया-जिला-कोरबा,चंद्रमणी चौहान-ग्राम नावापारा-कचकोबा,जिला-रायगढ़ छ.ग. एवं मानसमंडली -रायगढ़ व तमनार क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से मासनमंडली के द्वारा संगीतमयी रामकथा प्रस्तुत किया गया। 26मई को विधिवत सुबह7बजे से हनुमानजी की एवं भोलेनाथ जी पूजा अर्चना किया गया,11बजे हवन महाआरती पंडितों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात पूर्णाहुति प्रसाद एवं भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में गांव सभी वर्गों के लोगों ने सहयोग प्रदान किया एवं रामकथा में उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाये। इस कार्यक्रम में केवारी दास महंत, अखिलेश दास महंत,हिमांशु गोलू महाराज एवं गांव के युवाओं ने विषेश सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम के आयोजन कर्ता गांव के समाज सेवक श्रद्धेय सभी के काम बनाने वाले जनेराम सारथी हैं जिन्होंने अपने परिश्रम से रामभक्त हनुमान जी की मंदिर का निर्माण कराया है एवं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में तन,मन,धन से सेवा कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button