छत्तीसगढ़न्यूज़

तमनार पुलिस को मिली बड़ी सफलता! बांजीखोल पहाड़ पर मिली लाश में हुआ हत्या का खुलासा.

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलुपारा-बांजीखोल सड़क के किनारे केंदाडोंगरी पहाड़ी पर 20 अक्टूबर को एक युवक की लाश मिली थी। जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच में पाया गया है कि युवक की हत्या की गई है, मामले में पुलिस ने नाबालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में अन्य लोगों की संलिप्तता होने की आशंका पर भी तमनार पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल तमनार पुलिस द्वारा नाबालिक को बालसुधार गृह भेज कर एक आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया है, वही दूसरे आरोपी को रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है।

*जानिये क्या है पूरा मामला…*

मिली जानकारी के अनुसार,नरेंद्र उर्फ बोनु सारथी निवासी कंचनपुर और मृतक टिकेश्वर लोधा पिता श्यामलल उम्र 19 वर्ष निवासी नयारामपुर (बिछीनारा) के बीच कुछ दिन पूर्व पहचान हुई। इसी बीच मृतक अपनी बाइक से नरेंद्र के घर गया। जहां से दोनों गांजा और नशीली दवाई खाकर सराईडिपा की ओर घूमने के लिए गए। दोनों सराईडिपा पहुंच कर सड़क से गुजर रहे थे, तभी विजय चौहान और नाबालिक छत पर गांजा पी रहे थे। विजय चौहान और नरेंद्र के बीच पुरानी पहचान होने के कारण विजय ने नरेंद्र को आवाज़ लगाई। जिसके बाद मृतक और तीनों लड़के छत पर आ मिले, फिर सभी गांजा पीकर मिलुपारा – बांजिखोल की ओर घूमने निकल गए। जहां मृतक को ज्यादा नशा होने के कारण वह सड़क किनारे घास फूस में लेट गया, तभी नरेंद्र ने विजय और नाबालिक बालक को पूरी प्लानिंग बताई। उसने कहा कि टिकेश्वर को मार कर हम उसकी बाइक चुरा लेंगे और तीनों बारी-बारी से महंगी बाइक पर सवारी करेंगे। लेकिन विजय और नाबालिक लड़का डर गए, मान मन्नवल के बीच टिकेश्वर का नशा कम होने पर वह जाग गया। जिससे नरेंद्र उर्फ बोंदू की प्लानिंग धरी के धरी रह गई। टिकेश्वर के होश में आने पर उसे फिर नशा कराने के लिए चारों घरघोड़ा की ओर आ गए, जहां सभी मिलकर नशे के टैबलेट खरीदे। जिसके लिए 200 रु नाबालिक के द्वारा दिया गया। तभी सभी मिलकर यह फैसला किये की पहले शराब पीते हैं, उसके बाद टैबलेट खाएंगे। शराब भट्टी से शराब लेने के बाद चारों नजदीकी ढाबे में चले गए। जहां नाबालिक को छोड़कर तीनों शराब पिये  और दूसरे ढाबा में खाना खाने की बात कहते हुए दूसरे ढाबे में चले गए। जहां विजय के पहचान का भैया राजेश मिल गया। जहां से फिर नाबालिक और टिकेश्वर को ढाबे में छोड़कर, विजय, नरेंद्र और राजेश शराब लेने के लिए शराब की दुकान चले गए। जहां राजेश को अत्यधिक नशा होने के कारण वह उल्टी करने लगा। तभी नरेंद्र किसी से बात करने के लिए विजय का मोबाइल ले लिया। फिर वह मोबाइल को वापस किये बगैर सीधे ढाबे में टिकेश्वर और नाबालिक के पास आ गया। इसी बीच विजय ने अपने किसी पहचान के आदमी के साथ राजेश को घर भिजवा दिया।

*नशा करने के लिए पेट्रोल पंप में गिरवी रख दिये मोबाइल..*

नरेंद्र के ढाबा आने के बाद तीनों गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए नायरा पेट्रोल पंप गए फगुरम गए। जहां उन्होंने गाड़ी में 1170 रुपए का पेट्रोल डालकर टंकी फुल कराई, लेकिन उनके पास पैसा नहीं होने पर चोरी के मोबाइल को पेट्रोल पंप में पैसे की एवज में रख दिया और बोला कि सुबह आकर पैसे दे दूंगा और मोबाइल ले जाऊंगा। तीनों पेट्रोल डला कर जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें विजय मिल गया। फिर चारों एक साथ घूमते घूमते पूरी रात बिता दिए। चारों सुबह 4:00 बजे फिर सराईडिपा पहुंचे, जहां से फिर चारों घूमते घूमते मिलुपारा-बंजिखोल पहाड़ी पर पहुंच गए। पहाड़ के कुछ ऊंचाई पर पहुंचने पर चारों फिर गांजा पिए, इसके बाद नरेंद्र के द्वारा और पहाड़ के ऊपर जाने की बात कही गई। पहाड़ के और ऊपर जाने के बाद फिर सभी मिलकर गांजा पिये। जहां टिकेश्वर फिर फुल नशे में आ गया और सर झुका कर बैठ गया। जहां फिर तीनों मिलकर टिकेश्वर को मारने की प्लानिंग बनाये। लेकिन उनके पास टिकेश्वर को मारने के लिए कोई बड़ा हथियार नही था। तब नरेंद्र पास के ही झाड़ी से एक डंडा तोड़ा और विजय को थमा दिया। फिर विजय टिकेश्वर के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर लेट गया। जमीन में लेटने के बाद नाबालिक ने पत्थर से टिकेश्वर के सिर में वार कर दिया और नरेंद्र अपने पास रखे एक चाकू से उसका गला रेत दिया, जिससे टिकेश्वर के गले से खून निलने लगा। फिर तीनों टिकेश्वर की बाइक का नम्बर प्लेट को तोड़कर फेंक दिए और सराईडिपा आ गए, जहां तीनो फिर गंजा पिये। जिसके बाद बाइक की पहचान छुपाने के लिए तीनो स्टिकर लगवाने तमनार आ गए। जिसके बाद विजय बाइक को लेकर रायगढ़ आ गया और किसी परिचित के घर पर बाइक को छोड़कर वह अपने परिचित की बाइक लेकर पूंजीपथरा के आस पास अपने बुआ के घर चला गया। जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।फिलहाल पुलिस घटना में प्रयुक्त डंडा, मृतक की बाइक को जप्त कर लिया है।

*मामला को सुलझाने में इनकी रही अहम भूमिका..*

मामले के संपूर्ण प्रसादी और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर, सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, अनूप कुजूर, आरक्षक अनूप मिंज,भीष्मदेव सागर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button