
तमनार में टेलर मालिक संघ बैठक की गई…
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के ब्लॉक तमनार में 13 मई को साहू सदन में तमनार टेलर मालिक संघ का बैठक आयोजित किया गया जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई बैठक में संगठन के पूर्ण गठन हेतु चर्चा हुई पदाधिकारी की नियुक्ति की गई। अधिकारियों का विवरण संरक्षक विश्वास पटनायक व बबलू साहू, रूपेश पटेल, टीकाराम पटेल, शिवम चौहान, अध्यक्ष त्रिलोचन पटनायक( बबलू), सचिव खीरसागर महापात्र, सहसचिव आशुतोष साहू, उपाध्यक्ष राम पटनायक व कन्हैया पटेल, कोषाध्यक्ष लोकनाथ पटेल व घनश्याम पटेल,संरक्षक जितेंद्र पटेल।
बैठक में गठान पश्चात CSPGCL अदानी माइंस के द्वारा रुपेश पटेल के गाड़ियों को बंद के विषय में चर्चा हुआ जिसमें विगत रात्रि को ट्रांसपोर्टर अजय पांडे द्वारा जो बंद किया गया गाड़ी रुपेश पटेल के उसके गाड़ियों को निसर्त परिचालन करने हेतु आदेश दिया गया जिस पर तमनार यूनियन द्वारा आज होने वाला आंदोलन को स्थगित किया गया।
बैठक में के CSPGCLअदानी के भाड़ा संबंधित चर्चा हुई जिसमें CSPGCL से घरघोड़ा 287 रुपए प्रतिटन तथा CSPGCL से राबर्टसन 452 रू. प्रतिटन बिना कोई शर्त डिगनेसन के लेने हेतु सहमति बनी परिवहन के 15 कार्य दिवस के भी भीतर भुगतान ट्रांसपोर्टर द्वारा करने हेतु निर्णय लिया गया।
गारे पेलमा 4/6 व 4/1,2,3 से डीसीपी, जेपीएल का भाड़ा 150 प्रति टन करने हेतु निर्णय लिया गया जिसके लिए 14 5.2024 को 10:00 बजे सुबह जिंदल प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्टरों को ज्ञापन देकर सा दिन कार्य दिवस का समय दिया जाएगा।
तमनार क्षेत्र के सभी माइंसों तथा प्लांटों में तमनार यूनियन के गाड़ियों के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था कर लोडिंग- अनलोडिंग हेतु निर्णय लिया गया। एक सप्ताह के भीतर यूनियन के गाड़ियों का लिस्ट जारी किया जाएगा तथा बचे हुए सदस्य सभी अपना गाड़ी यूनियन में रजिस्टर्ड करवाने हेतु निर्णय लिया गया।
गाड़ियों के लिए स्टीकर बनाने हेतु निर्णय लिया गया एवं तमनार यूनियन को रजिस्टर करने हेतु भी चर्चा किया गया।