
तमनार में वृहत रोजगार मेला
58 उद्योगों के 1180 पदों पर भर्ती हेतु हजारो युवाओं में भारी उत्साह
रोजगार मेला तमनार
दिनाक 4.4.2023
स्थान -तमनार,रायगढ़
संवाददाता – दुलेंद्र पटेल
मो.न.9630904858,
7987514100
रायगढ़ जिले के केलो बनांचल औद्योगिक क्षेत्र तमनार में 4 अप्रेल को हाई स्कूल मैदान में वृहत रोजगार मेला का आयोजन में 58 उद्योगों के नियोक्ताओ द्वारा करीब 1180 तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्ती कर नियुक्ति पत्र प्रदाय की गई। जिले भर से हजारों युवाओ में भारी उत्साह देखा गया। युवा विभिन्न उद्योग, कंपनियों और उनकी रिक्तियों की जानकारियां उपलब्ध कराने जिला प्रशासन द्वारा ‘रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
वृहद रोजगार मेला में विधायक चक्रधर सिंह सिदार,जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,जनपद अध्यक्ष सविता राठिया,कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा,एसएसपी सदानन्द कुमार,जिला सीईओ एसडीएम,रोजगार अधीक्षक अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने 58 उद्योगों के स्टॉल का निरीक्षण कर शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने निर्देशित किया।मेले में जिले के विभिन्न उद्योगों के कई टेक्निकल पद जैसे मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, शिफ्ट इंचार्ज, फिटर, वेल्डर, मेल्टर, इलेक्ट्रीशियन, लैब असिस्टेंट, केमिस्टए क्रेन एण्ड मशीन ऑपरेटर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ ही गैर तकनीकी पद जैसे सेल्स एक्जीक्यूटिव, ब्रांच रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव, कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव जैसे पदों पर भी भर्ती की गई।
मुख्य अतिथि विधायक चक्रधर सिंह ने कहाकि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में स्थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर तमनार में वृहत रोजगार मेले का भव्य ऐतिहासिक आयोजन हेतु बधाई दी गई। उन्होंने उद्योगों को शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने बात कही।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल,पूर्व विधायक हृदयराम राठिया,सरपंच गुलापी सिदार,मुकुंदमुरारी पटनायक,बीडीसी ममता साव,तहसीलदार अनुज पटेल,लीलाधर चन्द्रा अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधियों,औद्योगिक प्रबंधन एवं हजारो युवाओ की उपस्थिति रही।

