
तमनार में घटिया सड़क को लेकर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी क्षेत्र के लोग गए हड़ताल पर
रायगढ़: जिले के तमनार विकासखंड के ग्राम पंचायत तमनार में सड़क को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और व्यापारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी का आयोजन किया गया है जिसमें धरना स्थल के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लगा जाम कोयला प्रभावित क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब से यहां कोयला खदान खुली हैं तब से यहां के लोगों की जिंदगी नर्क बन गई है लोगों में टीवी कैंसर दमा सिलकोशिश ब्रेन ट्यूमर जैसे गंभीर बिमारी फैल रही है वही आये दिन सड़क दुघर्टना में मौत हो रही है कई बार प्रशासन को सड़क मरम्मत की मांग गई परन्तु किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई वहीं कई बार जनप्रतिनिधि से बात की गई परन्तु आह्वान के अलावा कुछ नहीं मिला अतः विवश हो कर कोयला प्रभावित क्षेत्र के लोगों को धरना प्रदर्शन करने के लिए विवस होना पड़ा कोयला प्रभावित क्षेत्र के धरने में कोयला सत्याग्रह तमनार जन चेतना रायगढ़ के सभी साथियों ने समर्थन किया