
जशपुरनगर 29 जुलाई 2021/ तमिलनाडु राज्य के कुन्नूर के श्री प्रवीण कोचर ने आज कलेक्टर श्री महादेव कावरे से मुलाकात की और जशपुर के सारूडीह चाय बागान और अन्य जगहों का अवलोकन करके चाय के खेती की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में चाय और कॉफी की खेती की बहुत संभावना है। उन्होंने जशपुर जिले के नदी, नाले, पहाड़, झरने के साथ यहां प्राकृतिक सौंदर्य की भी खूब सराहाना की। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्णा जाधव, वन विभाग के उप मण्डलाधिकारी श्री एस.के.गुप्ता