
तलाईपाली कोयला खनन् परियोजना मे अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन
रायगढ़। यह दिन हर साल फ्लोरेंस नाइटिगेंल के जन्मदिन की वर्षगांठ के तौर पर मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिगेंल को विश्व की पहली नर्स भी मानी जाती है।
कोविड महामारी के समय में नर्सो के साहस और सराहनीय कार्य एवं उनके इस योगदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए तलाईपाली कोयला खनन् परियोजना ने अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर अपने स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा मे कार्यरत नर्सो एवं मेडिकल अटेडेन्डो का एनटीपीसी तलाईपाली के मुख्य-महाप्रबंधक श्री रमे श खेर द्वारा सम्मान किया गया।उक्त सम्मान कार्यक्रम में डा एस पैंकरा खण्ड चिकित्सा अधिकारी घरघोड़ा ,रोहित पाल उप-महाप्रबंधक मानव संसाधन,डा अनिल पाण्डेय चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थें।