
तहसीलदार, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया….
⏺️ जशपुर के विभिन्न क्षेत्र से कच्ची महुआ शराब लगभग 36 लीटर जप्त किया एवं महुआ लाहन करीबन 1300 किलोग्राम को मौके पर नष्ट किया किया,
⏺️ थाना जशपुर में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 242/21, 243/21 धारा 34(1)(।) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, शेष 04 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।

जशपुर 21 अक्टूबर 2021 जशपुर शहर के बरटोली अटल आवास, रक्षित कालोनी, कदमटोली में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने एवं महुआ शराब की बिक्री करने की सूचना मिलने पर दिनांक 20.10.2021 को तहसीलदार, पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से टीम बनाकर शहर के बरटोली अटल आवास, रक्षित कालोनी, कदमटोली में छापामार कार्यवाही किया गया, जिसमें हाथ भट्ठी से निर्मित मच्ची महुआ शराब लगभग 36 लीटर जप्त किया गया तथा महुआ लाहन (पास) करीबन 1300 किलोग्राम को मौके पर नष्ट किया गया। शराब बनाने वाले बर्तनों को भी मौके पर नष्ट किया गया। थाना जशपुर द्वारा आरोपी मोहर राम, प्रमिला देवी एवं आबकारी विभाग द्वारा आरोपिया महिला रूनी बाई, मनखईन बाई, फुलकुमारी बाई एवं गंगा साहनी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है। आरोपिया गंगा साहनी के पास से 20 लीटर महुआ शराब मिलने पर आबकारी एक्ट के तहत् न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही करने में तहसीलदार जशपुर श्री विकास जिन्दल, नायब तहसीलदार व्यास नारायण साहू, निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, आबकारी उप निरीक्षक मनोज राठौर के साथ पुलिस एवं आबकारी विभाग के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।