
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मंगलवार की शांम को एक सात वर्षीय बालक की खेलते-खेलते पास के तालाब में डुबने से मौत हो गई। परिजन को इसकी सूचना मिलने पर परिवार में मातम पसर गया। रात्रि 8 बजे परिजन ने चौकी पहुंचकर उक्त घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दिए। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
लवन चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अहिल्दा का रहने वाला मासुम बालक सुनील वर्मा पिता भुखेन वर्मा उम्र 7 वर्ष पास में ही स्थित मोंगरा तालाब के पास मंगलवार की शांम को खेल रहा था। खेलते-खेलते तालाब में डूबने से मासूम बालक की मौत हो गई। परिजन को इसकी जानकारी शांम 5 बजे हुई। काफी समय तक परिजन को मृतक बालक का खोज खबर नहीं मिलने पर आसपास पता तलाश किया। जिसके बाद तालाब में देखने पर मृतक बालक का पहना हुआ कपड़ा तालाब में दिख रहा था। जिसे परिजनो ने निकाला। मृतक बालक को तालाब से बाहर निकालने पर मृत बालक का पानी में डूबने से मौत हो गया था। परिजन ने इसकी सूचना लवन पुलिस चौकी में रात्रि 8.40 को सूचना दिए। जिसके पश्चात लवन ने पंचनामा की कार्यवाही व पीएम कराने के पश्चात शव को परिजन को सौप दिया गया।