
तालाब में डूबने से हुए जनहानि के तीन मामले में प्रभावित परिजन हेतु 12 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
जशपुरनगर 11 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के तीन मामलों में आरबीसी 6-4 के तहत् 12 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत् फरसाबहार विकासखंड के ग्राम तुबा निवासी श्रीमती संतरा सिंह पति श्री आमीर सिंह की सर्पदंश के कारण मृत्यु 16 सितम्बर 2020 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतिक के पति श्री आमीर सिंह के लिए 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार फरसाबहार के ग्राम केरसई निवासी देवकुमार पिता बितुलराम का पानी में डूबने के कारण मृत्यु 30 मार्च 2020 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक की पत्नी श्रीमती सुमिता बाई को 4 लाख, एवं फरसाबहार के ग्राम खारीबहार निवासी जुगेश्वर परधिया पिता बेल्लो परधिया का पानी में डूबने के कारण मृत्य 22 अगस्त 2020 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक की पत्नी श्रीमती कुन्तला के लिए 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।