
तिफरा/बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के सभी 307 नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के चुनाव हेतु प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री हुसैन दलवाई पुर्व सांसद द्वारा बीआरओ की सुची जारी कर दी गई है।
बिलासपुर जिले के तिफरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के चुनाव हेतु कांग्रेस के फायरब्रांड नेता व युथआईकाँन राघवेन्द्र पाण्डेय को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री पाण्डेय नब्बे के दशक में टीसीएल कालेज जांजगीर के छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुये गुरू घासी विश्वविद्यालय बिलासपुर के उपाध्यक्ष भी रह चुके है। रेल्वेजोन बिलासपुर से जुड़े आंदोलन में भी श्री पाण्डेय ने बड़ी भुमिका निभाई थी । रमन सरकार के खिलाफ श्री पाण्डेय ने जांजगीर-चांपा जिले में कई बड़े और उग्र जनआदोलनों का नेतृत्व किया है।



