
तिरंगे पर तकरार……
रायपुर
तिरंगे पर तकरार
इस 15 अगस्त को देश जहां आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाएगा, जहाँ चारों ओर हर्सोउल्लास होगा , तिरंगे की छटा होगी, देश भक्ति गीतों की महक होगी, तो वही छत्तीसगढ़ में इसके उलट आज़ादी के इस अमृत महोत्सव पर राजनीतिक द्वन्द होगा, आपसी खीचतान होगी, भाजपा ओर कोंग्रेस की रस्सकसी होगी। दोनो पार्टी इस अवसर पर अलग अलग दिशाओं में शक्ति प्रदर्शन करेंगी कांग्रेस जहां 75 किलोमीटर की पदयात्रा निकालने वाले ही है तो वहीं भाजपा घर घर तिरंगा अभियान चलाएगी
तिरंगा देश का स्वाभिमान है, आपका हमारा गौरव है, लेकिन इसको लेकर राजनीति भी कम नहीं हो रही, इस बार जब देश जब आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करने का जश्न मनाएगा , तो इस जश्न पर राजनीतिक लाभ लेने की होड़ दलों में दिखाई …