दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ एवं सामूहिक आदर्श विवाह 9 जून से
बेमेतरा=कृषि उपज मंडी परिसर में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ एवं सामूहिक आदर्श विवाह समारोह 9 जून से 11 जून तक आयोजित किया जाएगा
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक डाक्टर एल आर साहू ने बताया कि सन् 90 से आदर्श विवाह के लिए संकल्पित था और इसे समाज में उतारने के लिए प्रयास भी करते रहे इसी के चलते उन्होंने सन 1996 में 16 जोड़ा का आदर्श विवाह ग्राम सिमरिया में किया तदुपरांत उन्होंने 98 में चार जोड़ा ग्राम सेमरिया में ही आदर्श विवाह का आयोजन किया गया था
*इसके बाद ग्राम लखना में 2 जोड़ों का विवाह किया और यह चौथा अवसर है कि उन्होंने अपने पुत्र के विवाह के समय सामूहिक विवाह करने का संकल्प लिया था जिसको पुत्र ने भी ना केवल समर्थन किया बल्कि इसके लिए उन्होंने भी सहयोग किया उन्होंने बताया कि उनका लड़का बी ई की पढ़ाई किया है और वर्तमान में वह शिक्षक है वही उनकी बहू खमरिया में बीएएमएस डॉक्टर है शिक्षित होने के बाद भी आदर्श विवाह इस लिए कर रहे हैं ताकि जन मानस की भावना दृष्टिकोण जो है उसको बदलना चाहते हैं इसीलिए अपने लड़के का विवाह सामूहिक विवाह के माध्यम से कर रहे हैं।
साथ ही जातिवाद से हटकर सामाजिक समरसता लाना तथा सर्व हिंदू समाज को आदर्श विवाह के प्रति प्रेरित करना भी उद्देश्य है सामूहिक विवाह ताम झाम से होगा जिसका खर्च स्वयं करेंगे ताकि समाज के अन्य लोगों का पैसा बचा जाए और विवाह का मूल स्वरूप बना रहे
500 महिला कलश यात्रा में होंगे शामिल*
कार्यक्रम के आयोजक डॉ साहू ने बताया कि गायत्री महायज्ञ तथा आदर्श सामूहिक विवाह में कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें 500 से 600 महिलाएं इसमें शामिल होंगी जो एक ही परिधान में रहेंगे इस कलश यात्रा में पंथी नृत्य ,करमा नृत्य ,राउत नाचा सहित विभिन्न दल शामिल होंगे इसके अलावा विभिन्न संस्कार भी संपन्न कराए जाएंगे जिसके लिए बेमेतरा के गायत्री मंदिर में गायत्री परिवार द्वारा पंजीयन का कार्य किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि अभी तक पांच जोड़ा सामूहिक विवाह के लिए अपनी मंजूरी दे दी गई है उद्देश्य तो 100 जोड़े का किंतु जैसी स्थिति रहेगी उस हिसाब से सामूहिक विवाह का किया जाएगा सामूहिक विवाह गायत्री युग निर्माण योजना शांतिकुंज हरिद्वार से गायत्री परिवार के सदस्य आएंगे जिनके द्वारा पूरा संपूर्ण कार्यक्रम को संपन्न करेंगे
*पिकरी से निकलेगी बरात मंडी के लिए*
आयोजक डॉ साहू ने बताया कि 11 जून को प्रातः 10:00 बजे पिकरी वार्ड के नवागढ़ चौक से मंडी प्रांगण के लिए बरात निकलेगी जहां पर दूल्हे के लिए घोड़ी की व्यवस्था रहेगी इसके अलावा रहने के लिए आवास की व्यवस्था और भोजन निशुल्क रहेगा
यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक कार्यक्रम है इसलिए सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अन्य लोग अन्य समाज के लोग इसमें शामिल होंगे उन्होंने बताया कि पहले दिन 9 जून को बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक अवधेश चंदेल गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता हीरा लाल साहू बेमेतरा जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवती साहू इसमें शामिल होंगे
दूसरे दिन 10 जून को दीप यज्ञ एवं विभिन्न संस्कार संपन्न कराए जाएंगे जहां अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल पूर्व मंत्री रमशील साहू पूर्व विधायक दयाराम साहू होंगे और 11 जून को भाजपा अध्यक्ष अरुण साव साहू समाज के अध्यक्ष टहल सिंह साहू साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू जो वर्तमान में दुग्ध संघ के अध्यक्ष है दुर्ग जिला केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू पूर्व हस्तशिल्प कला अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू खिलावन साहू पूर्व विधायक अवधेश चंदेल पाटेश्वर धाम के राम बालक दास एवं डॉ सियाराम साहू अतिथि होंगे
इस अवसर पर श्रीमती रीना देवी साहू नलेश्वर साहू पुष्प लता तंतु वाय शशांक तंतुवाय उपस्थित थे