
दिनेश दुबे
आप की आवाज
बेमेतरा नगर के सद्गुरु कबीर आश्रम वार्ड नं 20 में आयोजित *त्रि -दिवसीय सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब सत्संग समारोह* में *मुख़्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा* हुये शामिल..
बेमेतरा==सर्वप्रथम *सद्गुरु कबीर साहब पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनिनाम साहब जी* के श्री चरणों मे नारीयल,पुष्प माला चढ़ाकर पूजा अर्चना कर श्री चरणों को नमन कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना की
इस अवसर पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने उपस्तिथ,स्रोताजनो नगरवासियों को संबोधित करते हुये काहा की आज बड़ी खुशी की बात है सद्गुरु कबीर साहब,पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनिनाम साहब,के असीम कृपा से नगर बेमेतरा के सद्गुरु कबीर आश्रम के पीछे वार्ड 20 में त्रि-दिवसी सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब सत्संग समारोह का भव्य आयोजन किया गया है आयोजन का यह 13 वर्ष है,सत्संग हमारे मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,सत्संग के बिना हमारा ये मानव जीवन व्यर्थ है। इस अवसर पर श्रीमती शाकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, अवनिश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,मनोज शर्मा पार्षद,राम ठाकुर पार्षद,श्रीमती रश्मि मिश्रा,श्रीमती रानी सेन पार्षद,श्रीमती रेहाना रवानी पार्षद, चंदू शीतलानी एल्डरमैन, अजय सेन,हरमन सिंह वर्मा,मुरली वर्मा,राजू वर्मा,प्रेमलाल साहू,राजू वर्मा,राजकुमार वर्मा, मुनीदास मानिकपुरी,चतुर वर्मा,मेघु वर्मा,हेमसिंह वर्मा,श्रीमती सावित्री वर्मा,सहित बड़ी संख्या में नवरवासी उपस्थित रहे
