तीन मासूम बच्चों को लेकर कुँए में कूद गई माँ, ग्रामीणों ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन …
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां घरेलू विवाद के कारण एक महिला अपने 3 छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। इसके बाद गाँव वालों द्वारा महिला को तो बचा लिया गया, मगर 3 मासूम बच्चों की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुहारा ग्राम की है।
पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के मुताबिक, जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहारा ग्राम के रहने वाले 31 वर्षीय राजकुमारी मंगलवार सुबह घरेलू कलह के कारण अपने बच्चों को लेकर गांव में ही खेत पर स्थित कुएं पर पहुंची, वहां उसने पहले अपने तीन मासूम बच्चों को कुएं में फेंका और फिर बाद में खुद भी कुएं में कूद पड़ी।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में कुएं से महिला को तो बचा लिया, किन्तु तीनों मासूम बच्चों की कुएं में डूबने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में लग गई है।