
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
गरियाबंद। जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 65 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। जन चौपाल के दौरान जिला मुख्यालय गरियाबंद से महज 5 किलोमीटर की दूर ग्राम पंचायत कोदोबतर के आश्रित ग्राम पंटोरा के विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार ) आदिवासियों ने आबादी पट्टा की मांग को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग लगभग 60 वर्षों से निवासरत हैं जिसके बावजूद आज तक शासन प्रशासन द्वारा आबादी पट्टा प्रदाय नहीं किया गया है। जिसके चलते पंचायत के सरपंच एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर के समक्ष जन चौपाल में आवेदन प्रस्तुत कर पट्टा प्रदान किए जाने की मांग की है।
कलेक्टर प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। साथ ही अन्य आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम खम्हारीपारा से आये पुनूराम ने धान बेचने हेतु पंजीयन, ग्राम नहरगांव के परसराम ध्रुव ने जमीन पट्टा हेतु, मिशन क्लिन सिटी यूनिट नगर पंचायत छुरा की स्वच्छता दीदीयों ने वेतन वृद्धि संबंधी आवेदन, ग्राम पंचायत जामली के ग्रामीणों एवं रावणभाठा के मोहनलाल ने वन अधिकार पत्रक प्रदान करने, ग्राम अमलोर के जोहन ने नाम एवं खसरा सुधार, रावनभाठा के नरोत्तम ने राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का पैसा दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये।जनचौपाल के दौरान जिले के समस्त अधिकारी मौजूद थे