तेंदुपत्ता संग्राहकों को मिलेगी पिछले साल के तरह नगत भुगतान–

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–21.5.22
तेंदुपत्ता संग्राहकों को मिलेगी पिछले साल के तरह नगत भुगतान–
क्षेत्र के तेंदूपत्ता संग्राहकों ने किया था विधायक अनुप नाग से मांग,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की नगद भुगतान करने का घोषणा….
पखांजूर–
कांकेर जिले के पखांजुर क्षेत्र के तेंदूपत्ता संग्राहकों ने किया था क्षेत्रीय विधायक अनुप नाग से तेंदूपत्ता के नगद भुगतान की मांग,क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के नगद भुगतान के मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया था मांग,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर में जनता से भेंट मुलाकात के दौरान किया तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतना करने का घोषणा,बतादे की पखांजुर क्षेत्र में आएदिन नेटवर्क समस्या होने के चलते बैंको का लिंक फेल रहता है जिससे क्षेत्र के जनता को बैंक से अपनी ही जमा किया पैसों को निकालने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, समय पर संग्राहकों को पैसा नही मिलता तेंदूपत्ता तोड़ कर जो आमदनी होता है उससे रवि फसल के लिए खाद,बीज का व्यवस्था करते है संग्राहक वो यदि समय पर नही मिलता जिस कारण संग्रहको ने नगद भुगतान का मांग किया था ।तेंदूपत्ता संग्राहकों को बैंक में चक्कर काटना ना पड़े इसलिए तेंदूपत्ता का भुगतान नगद करने का निर्णय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया है वही क्षेत्रीय विधायक अनुप नाग ने क्षेत्र वासिओ की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शुक्रिया अदा करते हुए आभार व्यक्त किया है।