
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
तेंदू कोना थाना अंतर्गत ग्राम शिकारी पाली में खेत से 3 एच पी का सोलर पंप चोरी जिस पर मामला दर्ज किया गया है
गरियाबंद। गरियाबंद जिले का तेंदू कोना का मामला जहा कार्तिक राम यादव ने पुलिस को बताया कि अपने खेत खसरा नं 595 रकबा 0.67 हेक्टेयर मे 3 हार्सपावर सोलर पंप लगाया था जिसमे वह खेती किसानी करता था। 18 दिसम्बर 2021 के शाम को 07/00 बजे मोटर पंप को देखा था। जो सही सलामत था 19 दिसम्बर 2021 को उसका लड़का ललित यादव सुबह खेत गया था और खेत मे देखा, खेत के पास नाला मे लगा हुआ सोलर पंप किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था जो घटना के संबंध मे उसे आकर बताया कि बनबाहरा खार मचका नाला मे लगा सोलर पंप चोरी हो गया है। तब वह खेत मे देखने गया तो उसका सोलर पंप एवं केबल वायर किमती 12000 /- रूपये का किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध धारा 379-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.



