तेजी से पैर पसार रहा कोरोना: कल की तुलना में आज फिर बढ़े मामले, 56 लोगों की मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ी

देश में एक बार फिर से कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण की तेज रफ्तार ने देशभर के लोगों की चिंता बढ़ा दी है।  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के  2380 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 313 अधिक है। इस दौरान 56 लोगों की मौत भी हुई। हालांकि, 1231 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीज की संख्या भी बढ़कर13,433 हो गई जो कि चिंता का विषय है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,22,062 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान कुल 4,25,14,479 लोग स्वस्थ भी हुए।
  • कुल मामले: 4,30,49,974
  • सक्रिय मामले: 13,433
  • कुल रिकवरी: 4,25,14,479
  • कुल मौतें: 5,22,062
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,87,07,08,111
तीन महीने बाद आर-वैल्यू 1 से ऊपर
देश में कोरोना की आर वैल्यू पिछले तीन महीने में पहली बार एक से ऊपर रही। जानकारी के मुताबिक यह संक्रमण को लेकर बढ़ते हुए खतरे का संकेत है। बता दें कि आर वैल्यू संक्रमण प्रसार दर होती है। यह दर्शाती है कि संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है।

कल 66 फीसदी बढ़े थे मामले
बता दें कि बीते बुधवार को मंगलवार की तुलना में 66 फीसदी अधिक केस सामने आए थे। बुधवार के आंकड़े के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या 2067 थी जो कि मंगलवार की तुलना में 820 अधिक यानी 66 फीसदी अधिक थी।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रतिदिन मामलों में वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में 1009 नए संक्रमित मिले हैं। 314 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। चिंताजनक बात ये है कि एक मरीज की मौत भी हुई है। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 2641 हो गई है। साथ ही संक्रमण दर 5.7 फीसदी हो गई है। मंगलवार को 632 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे।

महाराष्ट्र में भी बढ़े मामले
देश के सबसे अधिक कोरोना महामारी प्रभावित रहे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 162 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 690 हैं, इसमें मुंबई के 415 मामले भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button