तेज रफ्तार टेलर के चपेट में फिर गई एक ग्रामीण की जान किये गए चक्का जाम…

जांजगीर/डभरा। लोगो में छेत्र के कंपनियों के ट्रेलरो के प्रति भरी आक्रोश मौके पर पुलिस टीम मौजूद डभरा/ फागुरम चौकी के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बोडासागर में आज सुबह करीबन 7:30 बजे सियाम लाल जो अपने सायकल पर सवार होकर भद्री चौक की योर जा रहा था ,तभी पंचायत भवन के पास मेन रोड में आरकेएम पावर एवम् डी बी पावर प्लांट में चल रहे तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा के नीचे आ गया जिसे उपचार के लिए खरसिया शासकीय अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान मौके पर ही मौत हो गया ,जिसे पूरे ग्राम वासियों द्वारा उचित कार्रवाई हेतु भारी संख्या में चक्का जाम किया गया है।

मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद,आप को बता दे की RKM,एवम् DB पावर प्लांट के सैकड़ों गाड़ी इसी रास्ते से आवागमन करती है, जिसमें कई दुर्घटना के शिकार हो गए हैं, पंचायत के द्वारा कई बार कंपनियों को अवगत करा दिया गया है,पर अभी तक किसी भी प्रकार के कोई समस्या का समाधान नहीं हो पाया है,जिसको ग्रामीणों को अपने जान देकर कंपनियों का लापरवाही से मोल चुका रहे है, ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला जहां भारी संख्या में लोग परिजनों को आर्थिक सहायता हेतु मुख्य मार्ग में चक्का जाम किया गया ,घटना स्थल पर नवीन सक्ति जिला अंतर्गत सभी थाना एवम चौकी से पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button