तेज रफ्तार बदन बस ने कार को मारी ठोकर एक हालत गंभीर।

पुसौर से लैलूंगा जा रही बदन बस घरघोड़ा कोटरीमाल के पास बेलोनो कार से टकराई।

घरघोड़ा – पुसौर से लैलूंगा की जा रही बदन बस जैसे ही घरघोड़ा कोटरीमाल पहुंचने वाली ही थी सामने से आ रही मारूति बेलोनो कार से आमने सामने भीषण ठक्कर हो गई, बताया जा रहा है दोनों ही गाड़ी तेज रफ्तार में थी जिसके कारण बेलोनों कार टक्कर से बुरी तरह से चकनाचूर होकर पांच सौ मीटर छींटकर खेत में जा गिरी, बस के सामने वाला कांच टुटकर सड़क में बिखर गया, बस का रफ्तार अधिक होने से सामने का पुरा हिस्सा धंस गया है, मौके पर देखने वाले प्रत्येक्षदर्शीयों का कहना है टक्कर इतना जबरदस्त था जिससे बहुत जोर से आवाज आई जिसके बाद कार लहराते हुए खेत में जा गिरी देख कर रूह कांप जैसे ही दुर्घटना हुआ लोग भागे भागे कार के पास पहुंचे जिसमें से एक की व्यक्ति को गंभीर चोट आई थी, कार में सवार यात्रियों का सीट बेल्ट बंधा हुआ था एयर बेग खुलने से जान माल की हानी तो नहीं हुआ है पर दुर्घटना ग्रस्त कार को देखने से समझ आता है कितना भंयकर रहा होगा मंजर कार का सामने वाला हिस्सा पुरी तरह ध्वस्त होकर अंदर की ओर धंस गया है, चमत्कार कहें या कार में बने सुरक्षा उपकरणों की देन है जो कार सवार बच गए हैं। आसपास के लोग इसकी सूचना 112 में डायल कर पुलिस को दिया आनन फानन में पुलिस प्रशासन पहुंची और घायलों तत्काल घरघोड़ा अस्पताल पहुंचाया खबर लिखने तक कार सवार में से एक को रायगढ़ भेजने की बात कही जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button