तेज रफ्तार बाईक चालक की मवेशी में टकराने से चालक की पेट में घुसा सिंग

 चालक और मवेशी की मौके पर ही मौत
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
रविवार की रात्रि को एक व्यक्ति बाईक पर अपने भांजे को बिठाकर घुमने के लिए निकला हुआ था। बाईक तेज रफ्तार होने की वजह से रोड पर खड़े बैल को ठोकर मार दी  जिससे चालक के पेट में सिंग घुस गया बाईक का स्पीड काफी तेज होने की वजह से चालक और बैल दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही बाईक पर पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नेे मृतक की पत्नी को घायल होकर बेहोश हो जाने की जानकारी दी। जिसके बाद मृतक की पत्नि मौके पर पहुंचकर देखी तो मृतक का पेट में बैल का सिंग घुस गया था। इसलिए मृतक का मौके पर मौत हो गया था। जिसके बाद मृतक की पत्नि ने उक्त घटना की जानकारी लवन पुलिस को दिए। लवन पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।
चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखन यादव पिता दशरथ यादव उम्र 40 वर्ष तथा उसकी पत्नी कांती यादव ग्राम कचन्दा थाना शिवरीनारायण जांजगीर-चांपा का रहने वाले है जो 21 जुलाई को ग्राम पहंदा छट्ठी निमंत्रण में आए हुए थे। छट्ठी कार्यक्रम होने के बाद ग्राम कोलिहा में हरकेश यादव के पास रूके हुए थे। 31 जुलाई की शांम रात्रि करीब 7 बजे हरकेश यादव के साथ मो.साय. क्रमांक  11 बी ए 9652 से घूमने जा रहे है कहकर घर से निकले हुए थे। करीब 7.45 बजे फोन करके मृतक की पत्नि कांती यादव को बताया कि एक बैल को ठोक दिया है, जिससे बैल का सिंग मामा के पेट में घुस गया था जिससे मामा बेहोश हो गया है और बैल भी मर गया है। जिसके बाद मृतक की पत्नि कांति बाई घटना स्थल पर पहुंची जंहा उसके पति लखन यादव को बेहोश हालत तथा हरकेश यादव के हाथ-पैर तथा चेहरा में चोट लगा हुआ देखी।अपने पति को अस्पताल ले जाने के लिए देखी तो पता चला कि घटना स्थल पर ही मौत हो गया था। जिसके बाद मृतक की पत्नि ने उक्त घटना के बारे में लवन चौकी को सूचना दिया। लवन पुलिस ने मृतक वाहन चालक लखन यादव के खिलाफ धारा 304 ए का मामला दर्जकर विवेचना में लिया। वही, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को मरच्यूरी में रखवाकर सुबह 7 बजे पीएम कराने लवन अस्पताल पहुंचे जंहा हुए थे। जंहा डाॅक्टर द्वारा पीएम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button