केंद्र की योजना को लेकर कापसी भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक–

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू –5.7.22

केंद्र की योजना को लेकर कापसी भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक–

(जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगो तक पहुचाने का संकल्प….)

पखांजूर—

कापसी भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता में वन विश्राम गृह बड़े कापसी में हुई । मंडल कार्यसमिति बैठक के मुख्य अतिथि विजय कुमार मंडावी थे । विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग , जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी असीम राय थे । विजय मंडावी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पर पहुंचाने के लिए हर जगह समान विचारधारा के लोगों की सक्रियता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जरूरी है । 

भाजपा पूर्णिया जनसंघ के काल से ही काफी मजबूत है , जिसका सारा श्रेय यहां के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की ही बदौलत है । 

भाजपा नेता राधेलाल नाग ने कहा भाजपा देश में राष्ट्रहित में कार्य कर रही है । उनकी मेहनत और गरिमा को बनाए रखने के लिए हमें अपनी सक्रियता बनाए रखना होगा । 

भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्ममानववाद दर्शन की चर्चा करते हुए कहा इसमें संपूर्ण विश्व की समस्या का समाधान है । 

महामंत्री स्वतंत्र नामदेव ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती एवं संरचना पर जोर दिया । बैठक में उदयपुर राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या एवं कापसी जनपद सदस्य पुलवती मंडावी के पति बल्लू मंडावी , पीवी -122 के मछली व्यापारी विद्युत मंडल के निधन पर दो मिनट का मौन धारणकर श्रद्धांजलि दी गई । 

बैठक में जिला मीडिया प्रभारी नृपेंद्र पटेल , नारायण साहा , शंकर सरकार , सुजय हालदार , अमर ब्रम्हचारी , नंददुलाल अधिकारी , गौरांग राय , प्रमोद दे , शिवपद मल्लिक , रेखा साना , स्मृति राय , अंजलि सरकार , राधामाधव मंत्रों आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button