
जो भी आया डूब गया’

उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अलर्ट है तो दक्षिण भारत (South India) में बारिश कहर बनकर टूट रही है. केरल (Kerala) में कई लोगों की मौत की खबरों के बीच बाढ़ (Flood) जैसे हालात बने हुए हैं. खतरा साल 2018 जैसी विनाशकारी बाढ़ जैसा दिख रहा है.
पानी में बह गया घर

भारी बारिश की वजह से केरल के कोट्टायम जिले स्थित मुंडकायम में बना ये घर बह गया. यहां स्थानीय नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी इसप घर को ही बहाकर ले गया.
फंस गई कार

हालात इस कदर हो गए कि क्या बस और क्या कार जो भी बाढ़ के इन हालातों के बीच आया मानों उसमे समा गया.
‘जान बची तो लाखों पाए’

ये तस्वीर भी दक्षिण भारत से आई जहां एक शख्स कुछ इस तरह परेशान नजर आया.
हालात को देखता जवान

दक्षिण भारत के कई शहरों में हालात बिगड़े तो एनडीआरएफ (NDRF) के साथ सेना के जवानों को मोर्चा संभालना पड
मौसम की मार

ये तस्वीरें बयान करती हैं कि कुदरत के कहर के आगे किसी की नहीं चलती.