त्रिलोक श्रीवास महापौर प्रत्यासी के लिए दाखिल करेंगे नामांकन
बिलासपु –:::–28 जनवरी को सुबह 11:00 से 12:00 के बीच में त्रिलोक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार बनने हेतु महापौर पद हेतु नामांकन दाखिल करने जा रहे है पार्टी ने प्रमोद नायक पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मर्यादित को हरी झंडी दे दिया जिससे अटल श्रीवास्तव खेमे में उमंग की लहर दिखाई दे रही है वही त्रिलोक श्रीवास का मानना है कि पार्टी जितने वाली प्रत्यासी को ही आगे करेगी त्रिलोक को अभी भी आस है कि पार्टी उनके ऊपर भरोसा करेंगी, और यदि पार्टी ने बी फार्म जारी नहीं किया गया तो, बाकी अपने सहयोगियों से रायसुमारी कर के आगे की रणनीति की तैयारी की जाएगी मतलब की त्रिलोक ने पार्टी को इशारा कर दिया है की वो समर्थको की मंशानुसार चलेंगे न की पार्टी के .बार बार पार्टी से उपेक्षा का दंश झेलकर समर्थको में निराशा चल रही है.राजनीतीक गलियारों से जो चर्चा आ रही है उससे यह यकिन किया जा रहा है कि त्रिलोक जिताऊ प्रत्यासी साबित हो सकते है पार्टी के कई बड़े पदों पर अपनी जिम्मेदारी जिम्मेदारी को बखूबी निभाई है इसमें कोई दोमत नहीं की त्रिलोक जिला कांग्रेस कमिटी की उपेक्षा झेल रहा है पार्टी मीटिंग में भी उनकी उपस्थिति को गिनती में नहीं लिया जाता है किसी भी रायसुमारी में उनको स्थान नहीं दिया जाता है एवं उपस्थिति को नजरअंदाज किया जाता है ऐसी स्थिति में पार्टी की एकता होने पर संशय उत्पन्न हो रहा है जिसे पार्टी प्रमुख को विशेषतौर पर ध्यान देना चाहिए