जशपुर, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 की आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 2 से प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है।
जनपद पंचायत बगीचा के क्षेत्र क्रमांक 2 में ग्राम पंचायत रौनी छिछली, सरधापाठ और कुरकुरीया शामिल हैं। यहां से श्रीमती पुष्पा रवि ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
पुष्पा रवि ने आरक्षण सूची जारी होने के तुरंत बाद अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। वे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान का भरोसा देने में जुटे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी चर्चाओं का माहौल गरम हो गया है। प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता का विश्वास जीतने के लिए जुट गए हैं। पंचायत चुनावों में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण कल्याण के मुद्दे प्रमुख रहेंगे।