
थप्पड़ कांड’: पुलिस जवान ने महिला सरपंच के बेटे को जड़ा तमाचा, बहरा गया कान, थाने में धरना दे रहे आदिवासी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजनांदगांव के मोहला मानपुर को जिला घोषित कर दिया गया है. इसी बीच मोहला पुलिस के जवानों द्वारा आदिवासी युवक के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. जवानों ने सोमाटोला की महिला सरपंच के बेटे को थप्पड़ मारा है, जिससे उसका एक कान में परेशानी आ गई है, युवक को सुनाई कम दे रहा है. घटना के बाद गुस्साएं आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में मोहला थाने पहुंच गए हैं.
मोहला थाने पहुंचे आदिवासी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. बेवजह थप्पड़ मारे जाने से आदिवासी आक्रोशित हैं. आदिवासियों का कहना है कि पुलिस बेगुनाहों को पीट रही है. इसलिए गुनाहगार पुलिसकर्मियों का सजा दी जाए. जिससे आगे किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार न किया जाए.
पीड़ित युवक पंकज कुमार का कहना है कि पुलिस जवानों ने उससे पूछा कि कहां से हो, उसने कहा कि सोमाटोला का हूं. माता-पिता का नाम पूछे जाने के बाद जवान उसे झूठा बताते हुए थप्पड़ जड़ दिया. युवक ने दोबारा कहा कि सर आपने मुझे क्यों मारा, तो वो ज्यादा बात करते हो कहते हुए दोबारा थप्पड़ मार दिया.