
दिनेश दुबे
आप की आवाज़
511 एयर डिफेंस रेजिमेंट के हवलदार पोषण कुमार साहू की मौत अंतिम विदाई देने उमड़ी भारी भीड़
बेमेतरा। थल सेवा जवान की ब्रेन हेमरेज से मौत , 511 एयर डिफेंस रेजिमेंट के हवलदार पोषण कुमार साहू का पार्थिव शरीर पहुँचा गृह ग्राम भेडनी, जिला बेमेतरा।

ग्रामीणों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा पहुंचे श्रद्धांजलि देने, जवान को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ी भारी भीड़, जवान के अंतिम संस्कार में नही पहुचे जिला के कोई प्रशानिक अधिकारी ,उत्तर प्रदेश के झांसी में तैनात था ये जवान ।
बेमेतरा जिले के ग्राम भेड़नी के रहने वाले थल सेना के जवान पोषण कुमार साहू की झांसी उत्तर प्रदेश में तैनाती के दौरान मौत हो गई। जिसकाअंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम भेड़नी में किया गया। लोगों ने उसे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं शहीद जवान के पार्थिक शरीर गृह ग्राम भेड़नी पहुंचते ही बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम भेड़नी पहुचकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी । वही देखने वाली बात रही की जवान के अंतिम संस्कार में बेमेतरा जिले के कोई भी जवाबदार अधिकारी नहीं पहुंचे।
ज्ञात हो कि कि जवान पोषण साहू कुछ दिन पहले अपने गृह ग्राम भेड़नी से अपनी ड्यूटी के लिए झांसी के ग्राम बबनी गए। जहाँ उन्हें कोरेन्टीन किये गए थे वही उनकी तबियत बिगड़ी उन्हें हास्पिटल ले जाया गया। जहाँ पर उनकी ब्रेन हेमरेज हो जाने से उनकी मृत्यु हो गई की जानकारी डॉक्टर के द्वारा दी गई । फिर विभाग के द्वारा उनके घर भेडनी लाया गया। जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बिदाई की घड़ी में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा,भारतीय थल सेना के आला अधिकारी, शहीद जवान का परिवार सहित गांव के ग्रामीण जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए । जवान अपने पीछे भरा पूरा परिवार पिता ,पत्नी सहित दो छोटे बच्चे एवम छोटे भाई और बहू को छोड़ चले ।
,