थाना उरगा,थाना करतला, थाना पाली और हरदी बाजार चौकी पुलिस द्वारा की गई चलित थाना का आयोजन…

लोगों की समस्या जानने और निराकरण करने पुलिस गांव- गांव जाकर लगा रही चालित थाना शिविर,मौके पर ही लोग अपनी समस्याओं का करा रहे निराकरण*

कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन एवं कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन पर,थाना उरगा प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, करतला थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी, पाली थाना प्रभारी अनिल पटेल, हरदी बाजार चौकी प्रभारी इन सभी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में चलित थाना का आयोजन किया गया।

जिसमे अपने-अपने थाना क्षेत्र में आने वाले सुदूर अंचल एवं देहात क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर निराकरण करने वाली समस्याओं का निकाल करें इसी तारतम्य में चलित थाना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मौके पर लोगो से गांव की समस्याओं को जाना एवं सुना गया लोगों को साइबर फ्रॉड, फर्जी कॉल, अनजान लिंक को ना खोलें अनजान व्यक्ति के फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करने लॉटरी लगने के लालच देकर हैकर्स द्वारा भेजे जा रहे हैं मैसेज और फोन कॉल्स पर ध्यान ना देना स्वयं जागरूक रहने आसपास को जागरूक करने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने घरेलू हिंसा, पोक्सो एक्ट, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, यातायात नियमों के पालन करने आदि संबंधी जानकारी गांव वालों को दी गई इसके अतिरिक्त ग्रामीण स्तर पर जो समस्याएं हैं उनको सुना गया तथा समस्याओं का निकाल भी किया गया। चलित थाना आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंच, सचिव ,गणमान्य नागरिक और महिलाएं पुरुष काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button