
रायगढ़ : जिला प्रशासन ने पचधारी प्रतिबंधित क्षेत्र करने के बावजूद और पुलिस के लाख समझाइश देने के बाद भी लोगो को पचधारी जाना कम नहीं हो रहा है और यही नहीं लोग अपने परिवार और बच्चों को लेकर जानबूझकर मौत के मुंह में जा रहे हैं कल दिनांक को एक घटना निर्मित हो गई जहाँ बच्चे की मौत हो गई पूरा मामला बीते शुक्रवार डबरा जिला से आया 15 साल का बालक लीलाधर अपने मामा घर छुट्टियां मनाने आया था , जो पिकनिक मनाने के लिए कुछ दोस्तों के साथ पंचधारी नहाने गया था,उससे गहराई का अंदाजा नहीं था ,फिर भी उसने भी पानी में छलांग लगा दी, कुछ समय बाद जब उसके दोस्तों को वो कही नही दिखाई दिया, काफी तलाश के बाद उसके दोस्तों को उसकी लाश मिली जिस पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।
लोगो की नासमझी की वजह से एक माता पिता ने अपनी 15 वर्ष के लड़के को खो दिया मृतक का बच्चे का नाम लीलाधर कर्स,निवासी डबरा रायगढ़ जूट मिल अपने मामा घर गर्मी की छुट्टी मनाने आया हुआ था, शुक्रवार की सुबह अपने ममेरे भाई और उसके कुछ दोस्तों के साथ मस्ती मजाक के मूड में सर्किट हाउस के पीछे पंचधारी नहाने के लिए गया था ,जैसे ही वहां पहुंचे,तो उसके ममेरे भाई पानी में छलांग लगा दी,जिसे देखते ही लीलाधर ने भी पानी में कूद गया, परंतु उसे तैरना आता नहीं था,बाकी बालकों को लगा कि पानी में वह मस्ती कर रहा है लेकिन कुछ ही देर के बाद दिखाई नहीं देने पर सभी बच्चों ने उसे काफी देर तक खोजा,पानी के दूसरे छोर पर लीलाधर का सर के कुछ बाल दिखाई रहे थे, तत्काल ही उसे पानी से बाहर आसपास के लोगों की मदद से निकाला गया, लीलाधर काफी पानी पी चुका था,किसी तरह ऑटो में बैठा कर उसे अस्पताल लेकर गए हैं जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
जिसकी सूचना सीएसपी अभिनव उपाध्याय को लगी उन्होंने तत्काल ही नगर कोतवाल को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई।