
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – खदान क्षेत्र से डीजल चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। कुसमुंडा खदान से डीजल चोरी कर ले जा रहे 04 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 210 लीटर डीजल और स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया.
जिले का प्रभार संभालते ही नए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अवैध कार्य से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक खोमान लाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर हुई कार्रवाई।
इसके साथ ही सभी थाना चौकी क्षेत्र में कार्रवाई शुरू हो गई। खास तौर पर खदान क्षेत्र से डीजल चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाना शुरू कर दिया है। बुधवार को कुसमुंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कुसमुंडा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एसईसीएल कुसमुंडा खदान में सांवेर फेस में खड़े ड्रिल मशीन से कुछ लोग डीजल चोरी कर स्कॉर्पियो वाहन सीजी 12 बी बी 6578 से ले जा रहे थे।
इस पर निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कुसमुंडा पुलिस व एसईसीएल सुरक्षा गार्ड की अगुवाई में पुलिस सावेल फेस के पास पहुंचे तो तब कुछ लोग जरीकेन में डीजल भरकर ले जाते हुये दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही डीजल भरे जरीकेन और स्कॉर्पियो वाहन को छोड़कर सभी भागने का प्रयास करने लगे। तब पुलिस ने दौड़ाकर 04 आरोपिय याद राम केवट पिता संतु राम केवट उम्र 24 वर्ष निवासी बरपाली मोहल्ला गेवरा बस्ती, अनिकेत यादव पिता परसराम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बरपाली मोहल्ला गेवरा बस्ती, अजय कुमार श्रीवास पिता शिवनारायण जांगड़े उम्र 27 वर्ष निवासी गेवरा बस्ती चुनचुनी पारा एवं जमुना प्रसाद जांगड़े पिता दरस राम जांगड़े उम्र 27 वर्ष बरपाली मोहल्ला गेवरा बस्ती थाना कुसमुंडा गेवराबस्ती को गिरफ्तार कर। इनके पास से 35-35 लीटर के जरीकेन में 210 लीटर डीजल और स्कॉर्पियो वाहन CG 12 BB 65 78 को जब्त किया गया है।
सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 379,447,34 भादवि 3,7 ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।