थाना चौकियों में ध्वजारोहण, पुलिस कार्यालय में एसपी व अन्य अधिकारियों के समक्ष तिरंगे को सलामी…

जिले के शहीद परिजनों का सम्मान कर दी गई गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं….

छाल क्षेत्र में यातायात जागरूकता के लिये छाल पुलिस करा रही वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

रायगढ़। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी “गणतंत्र दिवस”पर जिले के सभी थाना, चौकी व जिला पुलिस की शाखाओं में तिरंगे को सलामी दी गई सुबह 7:30 बजे, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा एसपी कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया । सशस्त्र जवानों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई, राष्ट्रगान के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों व जवानों तथा मीडिया साथियों के माध्यम से जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिया गया है राष्ट्रीय पर्व के उत्साह में 25 जनवरी के रात्रि से ही शासकीय कार्यालयों के साथ थाना, चौकियों को लाइटों से सजाया गया था नवनिर्मित थाना सिटी कोतवाली एवं सी.एस.पी. कार्यालय की जगमगाहट देखते बन रही थी आज सुबह सभी थाना, चौकियों में प्रभारियों द्वारा तिरंगा फहराया गया है साथ ही प्रतिवर्ष की भांति एसडीओपी एवं थानाध्यक्षों द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत शहीदों के परिजनों को शाल, श्रीफल, मिट्ठाईयां देकर उनका सम्मान किया गया व उन्हें किसी प्रकार की सहायता पर पूरी मदद करना बताया गया है थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा सड़क सुरक्षा माह में यातायात जागरूकता अभियान के तहत जन सहयोग से छाल में वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है थाना क्षेत्र के 14 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी इनके उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार राशि की भी व्यवस्था भी स्टाफ एवं जन सहयोग के माध्यम से थाना प्रभारी छाल द्वारा कराई गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button