थाना प्रभारी की रेड कार्रवाई में नशीली कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार… आरोपी के घर पर रेड में मिले 110 नग प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ की जप्ती….

एनडीपीएस एक्ट के अपराध में आरोपी युवक भेजा गया जेल….

*रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर दिनांक 17/01/2022 को सरिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक के.के. पटेल के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा वार्ड क्रमांक 08 में रहने वाले *विकास मेहर पिता स्व. वृन्दावन मेहर उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्र0 08 राजीव नगर सरिया* के घर पर दबिश दिया गया । उप निरीक्षक के.के. पटेल को उनके मुखबिर से सूचना ‍मिली थी कि विकास मेहर घर पर अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ की नशेडियों को नशे के लिये दुगने दामों में बिक्री करता है । पुलिस को संदेही के घर की तलाशी में खाट के नीचे ‍छिपाकर रखा हुआ एक प्लास्टिक बोरी में 100-100ml वाली *110 नग ESkuf cough Syrup* (11 लीटर कीमती 22,000 रूपये) मिला । संदेही से कप सिरप बेचने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया । आरोपी से प्रतिबंधित कफ सिरप की जप्ती कर आरोपी पर धारा 21 (C) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल, आरक्षक रामजी सारथी, सियाराम कोसर, मोहन गुप्ता, मोहन पटेल, राज कुमार साव की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button