कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह द्वारा डीजल , कोयला , कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
प्रार्थी महावीर सिंह राजपुत एसईसीएल सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा दिनांक 14.08.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 14.08.2022 को पंखाघर के सामने रखे तीन नग लोहा के पुराना पटरी लम्बाई करीब 10 मीटर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है , रिपोर्ट पर थाना बांकीमोंगरा में अपराध क्र . 93 / 2022 धारा 379,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना आरोपी विश्वकर्मा बिंझवार , रवि यादव , पवन दास , नरेन्द्र कुमार बिंझवार , शाहिल बिंझवार , किसमत उर्फ पप्पू को से छताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा अपराध घटित करना कबूल किये आरोपीगण के निशानदेही पर लोहे के पटरी को उखाड़ने में प्रयुक्त दो नग लोहे का सब्बल, 2 नग लोहे का पटरी एवं पटरी ले जाने में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी कमांक सीजी 12 एएस 1184 गाडी सहित कीमत लगभग 4 लाख रूपए जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
नाम पता आरोपीगण :–
01 .विश्वकर्मा बिंझवार उर्फ दद्दू पिता गरीब साय बिंझवार उम्र 20 साल साकिन बांकी बस्ती 2 नंबर दफाई थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा ( छ.ग.)
(02)रवियादव पिता साधराम यादव उम्र 40 साल साकिन बांकी बस्ती2नंबर दफाई थाना बांकीमोंगरा जिलाकोरबा(छ.ग.)
03 पवन दास पिता तिलक दास महंत उम्र 26 साल साकिन बांकी बस्ती 2 नंबर दफाई थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा (छ.ग.)
- नरेन्द्र कुमार बिंझवार पिता समय लाल बिंझवार उम्र 22 साल साकिन बांकी बस्ती 2 नंबर दफाई थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा छ.ग.
- शाहिल बिंझवार पिता विश्वनाथ बिंझवार उम्र 19 साल साकिन मोंगराबस्ती भुसडीपारा साकिन बांकी बस्ती 2 नंबर दफाई थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा छ.ग.
- किसमत सिंह बिंझवार उर्फ ईश्वर उर्फ पप्पू उर्फ बोनका पिता छतरपाल बिंझवार उम्र 19 साल साकिन बांकी बस्ती 2 नंबर दफाई थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा छ.ग.
➡️उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक चमनलाल सिन्हा , सउनि अश्वनी वर्मा , आरक्षक रामगोपाल साहू पुरुषोत्तम भारती , लेखराम घिरहे की भूमिका सराहनीय रही ।